गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 मई 2019 (00:27 IST)

तेंदुलकर व लक्ष्मण को लोकपाल ने 14 मई को गवाही के लिए बुलाया

Sachin Tendulkar। तेंदुलकर व लक्ष्मण को लोकपाल ने 14 मई को गवाही के लिए बुलाया - Sachin Tendulkar
नई दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण हितों के टकराव के कथित मामले में निजी तौर सुनवाई के लिए बीसीसीआई के लोकपाल सह नैतिक अधिकारी न्यायमूर्ति डीके जैन के समक्ष 14 मई को यहां पेश होंगे।
 
पता चला है कि इस मामले में शिकायतकर्ता मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के संजीव गुप्ता और बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी को भी न्यायमूर्ति जैन ने गवाही के लिए बुलाया है।

गुप्ता ने तेंदुलकर और लक्ष्मण पर हितों के टकराव का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन इन दोनों ही क्रिकेटरों ने किसी भी तरह के हितों के टकराव से इंकार किया है।
 
गुप्ता का आरोप है कि ये दोनों क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य हैं जबकि इसके अलावा तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के आइकन और लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर के रूप में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
स्मृति मंधाना के 90 रन से ट्रेलब्लेजर्स की 2 रन से रोमांचक जीत