शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: शंघाई , बुधवार, 15 अप्रैल 2015 (22:40 IST)

सचिन तेंदुलकर 'लारेस खेल अकादमी' में शामिल

सचिन तेंदुलकर 'लारेस खेल अकादमी' में शामिल - Sachin Tendulkar
शंघाई। भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को यहां शंघाई ग्रैंड थिएटर में रंगारंग वार्षिक पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित लारेस स्पोर्ट्स अकादमी के पांच नए सदस्यों में से एक के रूप में शामिल किया गया।
तेंदुलकर ने विश्व खेल जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में कहा, यहां लारेस अकादमी के सदस्य के तौर पर खड़ा होना बड़े सम्मान की बात है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जिन्हें देखते हुए बड़ा हुआ, उन लोगों के साथ मंच साझा करूंगा। 
 
एक हफ्ते से कुछ अधिक समय में 42 बरस के होने वाले तेंदुलकर ने कहा, भारत की अधिकांश जनसंख्या 25 बरस से कम की है और आजकल वे लोग अंगूठे का अधिक इस्तेमाल करते हैं। इसलिए मैं स्वदेश में युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहता हूं कि वे खेलों से जुड़ें, मैदान पर आएं और खेल खेलें और स्वस्थ और फिट हों। 
 
तेंदुलकर के अलावा चीन के संन्यास ले चुके पेशेवर बॉस्केटबाल खिलाड़ी याओ मिंग, कीनिया के लंबी दूरी के धावक तेगला लोरोप, चीन के जिम्नास्ट ली शियाओपेंग और चीन के पूर्व शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटर यांग यांग को भी लारेस अकादमी में शामिल किया गया।
 
नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेंदुलकर ने 24 साल के अपने करियर के दौरान 463 वनडे में 44.83 की औसत के साथ 18426 रन बनाए। 
 
तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 53.78 की औसत से 15921 रन भी बनाए। तेंदुलकर ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक क्रमश: 51 और 49 शतक भी जमाए। वे दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं।
 
इसके अलावा तेंदुलकर के नाम पर 66 टेस्ट और 96 वनडे अर्धशतक भी दर्ज हैं। वे वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी थे। (भाषा)