बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ryan Harris
Written By
Last Modified: रविवार, 28 दिसंबर 2014 (18:49 IST)

विराट का सम्मान करता हूं : हैरिस

विराट का सम्मान करता हूं : हैरिस - Ryan Harris
मेलबोर्न। भारतीय पारी में 4 विकेट झटकने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने विराट कोहली की तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई टिप्पणी पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ी विराट का सम्मान करते हैं।
 
हैरिस ने रविवार को तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि विराट एक अच्छे खिलाड़ी हैं इसलिए मैं नहीं जानता कि वे ऐसे शब्द कहां से लाते हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं और जानता हूं कि चेंज रूम में सभी खिलाड़ी उनकी इज्जत करते हैं। इसका कारण यही है कि वे मैदान पर अपने बल्ले से सबका जवाब देते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि विराट ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि उनके लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का सम्मान करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। हैरिस ने कहा कि क्रिकेट मैदान पर मजाकबाजी में बहुत कुछ होता है लेकिन यदि वह सब मैदान पर ही खत्म नहीं हो, तो उस पर ध्यान देने की जरूरत है।
 
जॉनसन की ओर से विराट को रन आउट करने के लिए किए गए थ्रो को सही ठहराते हुए हैरिस ने कहा कि विराट उस समय क्रीज से बाहर थे, जब जॉनसन ने गेंद स्टम्प्स की ओर फेंकी।
 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम कोशिश करते हैं कि मैच के दौरान विराट से ज्यादा कुछ न कहा जाए लेकिन वे खुद ही इस मजाक को बढ़ावा देते हैं और मुझे लगता है कि वे जब भी कुछ कहते हैं तो वह किसी के लिए व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं, सिर्फ एक मजाक होता है।
 
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा कि जब भी विराट कुछ कहते हैं तो वह एक मनोरंजन मात्र होता है और संभवत: अच्छा भी, क्योंकि वे इसके लिए सोचते हैं और चिंता करते हैं। यदि विराट इस तरह के मजाक पर चिंतित होते हैं तो जाहिर तौर पर उनकी बल्लेबाजी पर इसका असर पड़ता है, जो हमारी टीम के लिए अच्छा है। (वार्ता)