रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Run Machine, Virat Kohli, Team India, Record, Javed Miandad
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अगस्त 2019 (21:36 IST)

भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने तोड़ा जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड

भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने तोड़ा जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड - Run Machine, Virat Kohli, Team India, Record, Javed Miandad
पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 
 
भारतीय कप्तान विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को दूसरे वनडे में अपनी पारी का 19वां रन बनाने के साथ ही मियांदाद का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 1,930 रन बनाए थे जबकि विराट उनसे आगे निकल गए हैं। 
 
मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 मैचों की 64 पारियों में 33.85 के औसत से 1,930 रन बनाए थे। इसमें 1 शतक और 12 अर्द्धशतक शामिल हैं। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 34वें मैच में ही मियांदाद को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने इस मैच से पहले तक वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक 7 शतक और 10 अर्द्धशतक बनाए थे। 
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वालों में ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (1,708) तीसरे, दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (1,666) चौथे और पाकिस्तान के रमीज राजा (1,624) 5वें नंबर पर हैं। भारतीयों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 पारियों में 1,573 रन और राहुल द्रविड़ ने 38 पारियों में 1,348 रन बनाए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : आधे हिन्दुस्तान में बाढ़ से हाहाकार, पिछले 24 घंटों के दौरान 150 से ज्यादा लोगों की मौत