• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Roston Chase said, if I could not score a century, it would be very disappointing
Written By
Last Updated : रविवार, 21 जून 2020 (22:31 IST)

इंग्लैंड में अगर एक शतक भी नहीं बना सका तो बहुत निराशा होगी : रोस्टन चेज

Roston Chase
चेस्टर। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोस्टन चेज चाहते हैं कि उन्हें बतौर बल्लेबाज और अधिक गंभीरता से लिया जाए और उनका मानना है कि अगर वे 8 जुलाई से साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में कम से कम एक शतक भी नहीं बना पाए तो यह उनके लिए बहुत बड़ी निराशा होगी।

इस खिलाड़ी ने 32 टेस्ट में 1695 रन बनाए हैं जिसमें पांच सैकड़े शामिल हैं। 28 साल के क्रिकेटर ने कहा कि वे चाहते हैं कि उन्हें बतौर बल्लेबाज थोड़ा ज्यादा ऊंचा आंका जाए और वे इंग्लैंड में कुछ रन जुटाने की कोशिश करेंगे।

चेज ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस में मीडिया से कहा, मैं इंग्लैंड में एक शतक बनाना चाहता हूं। मैंने कैरेबियाई सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था, लेकिन मैं इंग्लैंड में भी एक बनाना पसंद करूंगा।

उन्होंने कहा, जैसा कि मैंने कहा, जब आप इंग्लैंड में रन जुटाते हो तो मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाज लोग आपको ज्यादा गंभीरता से लेते हैं और आपको थोड़ा ऊंचा आंकते हैं। मैं बल्ले से अच्छी श्रृंखला की उम्मीद लगाए हूं और जितने ज्यादा संभव हो, उतने रन जुटाऊंगा।
 
मैं अगर एक भी शतक नहीं बना पाया तो मुझे खुशी नहीं मिलेगी। क्रेग ब्रेथवेट और शाई होप की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत कराएगी तो चेज को डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर की अनुपस्थति में मध्यक्रम में और अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी क्योंकि इन दोनों ने पारिवारिक चिंताओं के कारण कोविड-19 महामारी के बीच इंग्लैंड का दौरा करने से इनकार कर दिया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सचिन, सौरव सहित पूर्व क्रिकेटरों ने गोयल के निधन पर शोक व्यक्त किया