रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma First T20 Match
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (22:10 IST)

8 बल्लेबाजों के साथ हमें बड़े लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था : रोहित

8 बल्लेबाजों के साथ हमें बड़े लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था : रोहित - Rohit Sharma First T20 Match
वेलिंगटन। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि आठ विशेषज्ञ बल्लेबाजों वाले लाइन-अप को न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 220 रन के लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था, भले ही टी20 मैच के लिए यह कितना ही बड़ा लक्ष्य लगता हो। भारतीय टीम 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 139 रन पर सिमट गई और उसे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 80 रन की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 
 
रोहित ने मैच के बाद कहा, यह मुश्किल मैच था। हम सभी तीन विभागों में पिछड़ गए। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और हम जानते थे कि 200 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा।
उन्होंने कहा, हमने बीते समय में इतने बड़े लक्ष्यों का पीछा किया है इसलिए हम आठ बल्लेबाजों के साथ खेले। लेकिन हम छोटी भागीदारी भी नहीं कर सके, इससे मुश्किल हुई। न्यूजीलैंड हालांकि अच्छा खेला, उन्होंने भागीदारियां बनाईं। हमें ऑकलैंड जाकर परिस्थितियों को देखना होगा।
 
पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में भारत से 1-4 से हारने वाली न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंतत: टीम के शानदार प्रदर्शन को देखकर खुश दिखे। विलियमसन ने कहा, शानदार प्रदर्शन, हर किसी ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह प्रदर्शन ऐसा था, जिसकी आप हमेशा उम्मीद करते हो। शीर्ष क्रम शानदार था और हमने भागीदारियां बनाईं जिससे हमें मदद मिली।
 
उन्होंने कहा, लेकिन अब यह मैच हो चुका है, हमें अगले मैच के बारे में सोचना होगा। उम्मीद करते हैं कि हम इसी लय को पूरी श्रृंखला में जारी रख सकें। विलियमसन ने कहा, टिम सीफर्ट (84) और कोलिन मुनरो (34) ने 86 रन की भागीदारी निभाकर न्यूजीलैंड के लिए अच्छे स्कोर की नींव रखी, जिसके बाद गेंदबाजों ने काम पूरा किया।
 
सीफर्ट को 43 गेंद में 84 रन की पारी खेलने के लिए ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया, उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि टीम में चयन के बाद वह टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रहे। उन्होंने कहा, श्रृंखला शुरू करने का यह अच्छा तरीका रहा और लड़के सचमुच काफी खुश हैं। क्रम में ऊपर जाने से अच्छा महसूस हो रहा है, मुझे पहले दो ओवर देखने पड़े और फिर वहां से मैंने पारी को आगे बढ़ाया और गेंदबाजों पर दबाव बढ़ा दिया।