शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. first T20 match, India New Zealand
Written By

पहले टी20 मैच में सीफर्ट ने उतारी टीम इंडिया की जीत की खुमारी, गेंदबाजों को दिखाया आईना...

पहले टी20 मैच में सीफर्ट ने उतारी टीम इंडिया की जीत की खुमारी, गेंदबाजों को दिखाया आईना... - first T20 match, India New Zealand
- सीमान्त सुवीर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन के जिस विकेट पर पहला टी20 मैच खेला गया, उसमें काफी बाउंस था और मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के धुर्रे बिखेरकर रख दिए। पहली बार बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे टिम सीफर्ट ने जिस प्रकार से तूफानी बल्लेबाजी की और रनों का अंबार लगाया, वह देखते ही बनता था। यह मैच भारत विरुद्ध सीफर्ट का बनकर रह गया, जिसमें टी20 की स्पेशलिस्ट कही जाने वाली टीम इंडिया को 80 रनों से शर्मनाक हार (सबसे बड़ी) झेलनी पड़ी।
 
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सीफर्ट ने खुद पर कोई दबाव नहीं डाला और बेखौफ होकर गेंद का भुर्ता बनाकर रख दिया। भारत का तेज और स्पिन आक्रमण उनके बल्ले पर 'नकेल' कसने में पूरी तरह नाकाम रहा। सीफर्ट ने फ्रंट फुट, बैक फुट, रिवर्स स्वीप, लेट कट का नायाब नमूना पेश करके मैच की तस्वीर ही बदल डाली।
सीफर्ट ने केवल 43 गेंदों का सामना किया और 84 रनों की तूफानी खेली जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। यही नहीं, कॉलिन मुनरो (34 रन) के साथ उन्होंने 8.2 ओवर में 86 रनों की भागीदारी निभाकर यह दिखा दिया कि मसाला क्रिकेट में किस तरह बल्लेबाजी की जाती है।
 
इस मैच से पहले सीफर्ट ने कुल 8 टी20 मैच खेले, जिसमें कुल 48 रन ही बनाए थे और उनका सर्वाधिक स्कोर केवल 14 रन था लेकिन भारत के खिलाफ जब वे पहले टी20 मैच में मैदान पर उतरे तो ऐसा लगा उनके हाथों में बल्ला नहीं, हनुमानजी का सोटा (गदा) है। उन्होंने इस सोटे से ऐसे करिश्माई शॉट खेले कि क्रिकेट में दखल रखने वाले दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो गए। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, खलिल अहमद और क्रुणाल पांड्‍या की गेंदों की जो कुटाई की, उसे वे तीनों लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे।
 
सबसे बड़ी बात यह थी कि सीफर्ट ने कभी भी रन गति को कम नहीं होने नहीं दिया, जिसका परिणाम 20 ओवर के खत्म होने पर आया, जब न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। इस पहाड़ के आगे भारत के सूरमा बल्लेबाज बुरी तरह दब गए।
टी20 में जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य पाना आसान नहीं होता...यही कारण है कि भारत के स्टार बल्लेबाज 19.2 ओवर में 139 रनों पर ही धराशायी हो गए। इसमें भी धोनी 39 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे जबकि 7 बल्लेबाज तो 10 रन तक भी नहीं पहुंच सके। 80 रनों की करारी शिकस्त टीम इंडिया के थिंक को यकीनन रातभर सोने नहीं देगी। खासकर चीफ कोच रवि शास्त्री को जो हालिया कामयाबी के बाद सातवें आसमान पर उड़ रहे थे।
 
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काबिले तारीफ रही। न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में 14 चौके और 14 छक्के उड़ाए गए जबकि भारत की तरफ से 11 चौके और 7 छक्के लगे। अंतर आसानी से समझा जा सकता है। न्यूजीलैंड टीम टी20 की माहिर टीम मानी जाती है, इसे रोहित शर्मा एंड कंपनी को आसानी से नहीं लेना चाहिए वरना आने वाले मैचों में टीम इंडिया का यही हश्र दुनिया की क्रिकेट बिरादरी को देखने को मिलेगा।