• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma and Virat Kohli rested as KL Rahul to lead against Oz
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (12:56 IST)

INDvsAUS सीरीज में रोहित और विराट को पहले दो वनडे में आराम, कप्तानी करेगा यह खिलाड़ी

INDvsAUS सीरीज में रोहित और विराट को पहले दो वनडे में आराम, कप्तानी करेगा यह खिलाड़ी - Rohit Sharma and Virat Kohli rested as KL Rahul to lead against Oz
INDvsAUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का सोमवार को एलान किया गया । पहले वनडे के लिए के एल राहुल को कप्तान बनाया गया है।भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर आगामी तीन मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है।

एल राहुल और श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर आगामी तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में भी चुना गया है।टीम की घोषणा चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की है।

चोट संबंधी चिंताओं में भारत भी अछूता नहीं है। श्रेयस अय्यर ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला और चोटिल होने के बाद अन्य मैच में टीम से बाहर हो गए, वहीं अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच नहीं pp खेला। रविवार को भारत द्वारा श्रीलंका को हराकर आठवां एशिया कप खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "श्रेयस फाइनल मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि उनके लिए कुछ निश्चित पैरामीटर रखे गए थे।
इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस सहित कई पहली पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। जिनकी दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला से चूकने के बाद टीम में वापसी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज में 2-3 से मिली हार के बाद तीन मैचों की इस सीरीज में भारत को हराने की कोशिश करेगा ताकि रैंकिंग में शीर्ष पर आ सके। भारत 08 अक्टूबर को चेन्नई में वनडे विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है। अगर भारत वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, तो वह टूर्नामेंट में नंबर 1 रैंक वाली टीम बन सकती है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 22 सितंबर को मोहाली में दोपहर 1.30 बजे होगा। इसके बाद दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। तीसरा एवं अंतिम मैच 27 सितम्बर को राजकोट में होगा। ये तीनों मैच दिन-रात में खेले जाएंगे।

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन ( विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
1.5 साल बाद अश्विन की वनडे क्रिकेट में वापसी, विश्वकप का टिकट बेहद करीब