शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (19:18 IST)

ऋषभ पंत बोले, मैदान पर छींटाकशी सकारात्मक रहने में मदद करती है

ऋषभ पंत बोले, मैदान पर छींटाकशी सकारात्मक रहने में मदद करती है - Rishabh Pant
सिडनी। ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच मैदान में हुई छींटाकशी का टेलीविजन दर्शकों ने पूरा लुत्फ उठाया जिस पर इस भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि इससे उन्हें लंबे समय तक मैदान में एकाग्रता बनाए रखने में मदद मिली।
 
 
मौजूदा श्रृंखला की आधिकारिक प्रसारक फॉक्स क्रिकेट ने स्टंप माइक को चालू रखा जिससे पेन और पंत के बीच दिलचस्प छींटाकशी रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद पंत की एक तस्वीर वायलर हुई जिसमें वे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन की पत्नी और बच्चों के साथ दिखे।
 
पंत ने कहा कि उन्हें स्टंप माइक चालू रखने से कोई शिकायत नहीं है। यह (छींटाकशी) अपने आपको सकारात्मक और व्यस्त रखने का एक तरीका है। जब आप लंबे समय तक मैदान में होते हैं तो हर किसी का शरीर थक जाता है, ऐसे में आपको खुद को सकारात्मक और एकाग्र रखने की जरूरत होती है। मेरा यही तरीका है और यह मेरे लिए काम भी करता है इसलिए मैं ऐसा करता हूं। खिलाड़ी के तौर पर मैं इसके (स्टंप माइक चालू रखने) बारे में नहीं सोचता हूं। उस समय मुझे जो भी समझ आया, मैंने बोल दिया। मेरा यही एक तरीका है।
 
मेलबोर्न टेस्ट के दौरान पेन ने बल्लेबाजी कर रहे पंत को कहा था कि एमएस वनडे टीम में लौट आया है। इस बच्चे को होबार्ट हरीकेंस भेज देना चाहिए। इससे होबार्ट जैसे खूबसूरत शहर में छुट्टियां बिताने का मौका भी मिलेगा। क्या तुम बच्चे खिला सकते हों? मैं अपनी पत्नी को सिनेमा ले जाऊंगा और तब तक तुम मेरे बच्चे खिलाना।
 
जिसके अगले दिन पंत ने उन्हें माकूल जवाब दिया। पंत ने सिली प्वॉइंट पर खड़े मयंक अग्रवाल से पेन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमारे बीच आज नया मेहमान है। मयंक तुमने कभी अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है? उस समय गेंदबाजी कर रहे रवीन्द्र जडेजा से उसने कहा कि इसको (पेन को) आउट करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। उसे बात करना पसंद है और वही कर सकता है। बस बक-बक! (भाषा)