शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja ruled out of T-20 series
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (14:22 IST)

सर जडेजा सिर की चोट से हुए टी-20 सीरीज से बाहर, जगह लेंगे ठाकुर

सर जडेजा सिर की चोट से हुए टी-20 सीरीज से बाहर, जगह लेंगे ठाकुर - Ravindra Jadeja ruled out of T-20 series
कैनबरा:ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सिर में लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह भारतीय टीम में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। 
 
जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को पहले मैच में पारी के आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की बाउंसर हेलमेट पर लगी। जडेजा को पारी के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट भी आ गयी थी। इसके बावजूद जडेजा ने मात्र 23 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाये और भारत को 161 के स्कोर पर पहुंचाया। 
       
जडेजा ऑस्ट्रेलिया की पारी में फील्डिंग करने नहीं उतरे और उनकी जगह भारत ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लिया। चहल ने 25 रन पर तीन विकेट लिए और भारत ने यह मैच 11 रन से जीता। 
 
गौरतलब है कि शार्दूल ठाकुर ने तीसरे वनडे में 3 विकेट झटके थे जिसके कारण भारत ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हरा पाया था। टीम में उनके आने से गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाएगी। हालांकि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जड़ेजा लगातार अच्छा खेल रहे हैं और उनका ना होना टीम के लिए झटका ही है। विदेशी धरती पर बार बार ऐसा देखा गया है कि जब जब भारत की पारी मुश्किल में दिखती है, तब तब रविंद्र जडेजा अपना जौहर दिखाते हैं।
 
पहले टी-20 में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भी जडेजा ने एक छोर से पॉवर हिटिंग जारी रखी ।जडेजा की बल्लेबाजी के कारण ही भारत ऑस्ट्रेलिया को 162 रनं का लक्ष्य देने में कामयाब हुआ।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड ने एक दिन में गिराए वेस्टइंडीज के 16 विकेट,पारी से जीत के करीब