शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin, IPL 11, Kings XI Punjab
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (00:18 IST)

दक्षिण के रविचंद्रन अश्विन बने पंजाब के कप्तान

दक्षिण के रविचंद्रन अश्विन बने पंजाब के कप्तान - Ravichandran Ashwin, IPL 11, Kings XI Punjab
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने लीग के 11वें संस्करण के लिए स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। पंजाब टीम के मेंटर और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सोमवार को इसकी जानकारी दी।


पंजाब के नए कप्तान बने अश्विन ने कहा, मैंने पहले भी कई चुनौतियों का सामना किया है और मुझे विश्वास है कि मैं इस नई चुनौती का भी आनंद उठाऊंगा। भारत की वनडे और टी-20 टीमों से लंबे समय से बाहर चल रहे तमिलनाडु के अश्विन आईपीएल में आठ साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले थे।

चेन्नई के निलंबन के बाद वे राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले थे। अश्विन चोट के कारण आईपीएल के पिछले सत्र में नहीं खेल पाए थे। 31 वर्षीय अश्विन ने भारत के लिए आखिरी वनडे 30 जून 2017 को और आखिरी टी-20 नौ जुलाई 2017 को खेला था। उसके बाद से वे भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं हैं।

चेन्नई ने दो साल का निलंबन समाप्त होने के बाद वापसी करते हुए अश्विन को रिटेन नहीं किया था। आईपीएल की बेंगलुरु में हुई नीलामी में पंजाब ने इस दिग्गज ऑफ स्पिनर को 7.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। प्रीति जिंटा की पंजाब टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को रिटेन किया था जिन्हें रिटेनशन नीति के तहत 12.5 करोड़ रुपए मिलने हैं।

पंजाब की टीम में दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह, कैरेबियाई तूफान क्रिस गेल, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर शामिल हैं, लेकिन कप्तानी के लिए सहवाग ने अश्विन पर मोहर लगाई। अश्विन 196 टी-20 मैचों में 23.51 के औसत से 200 विकेट ले चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आठ रन पर चार विकेट है। उन्होंने टी-20 में 485 रन भी बनाए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डेविस कप में बड़े बदलाव की तैयारी