शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015 (22:56 IST)

युवराज फ्लाप, पंजाब पर मुंबई का पलड़ा भारी

युवराज फ्लाप, पंजाब पर मुंबई का पलड़ा भारी - Ranji Trophy
मुंबई। शरदुल ठाकुर और बलविंदर सिंह संधू के चार-चार विकेटों की मदद से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन गुरुवार को पंजाब को पहली पारी में सिर्फ 154 रन पर समेट दिया जबकि स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह सिर्फ 13 रन ही बना सके।
टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का मुंबई के कप्तान आदित्य तारे का फैसला सही साबित हुआ और वानखेड़े स्टेडियम पर उनके गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी करने का कोई मौका नहीं दिया। पहले मैच में जीतकर बोनस अंक समेत सात अंक लेने वाली पंजाब की टीम 57 ओवर में 154 रन पर आउट हो गई। शरदुल ने 14 ओवर में 47 और संधू ने 16 ओवर में 31 रन देकर चार-चार विकेट लिए।
 
पंजाब के लिए सर्वाधिक 34 रन सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा ने बनाए जबकि कप्तान युवराज सिंह 13 रन बनाकर आउट हुए। गीतांश खेड़ा ने 32 रन बनाए जबकि निचले क्रम के चार बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके।
 
मुंबई ने जवाब में दो विकेट पर 103 रन बना लिए थे। श्रेयस अय्यर 61 और सूर्यकुमार यादव 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। अय्यर ने अपनी आक्रामक पारी में सिर्फ 43 गेंदों का सामना करके 10 चौके और एक छक्का जड़ा। (भाषा)