शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (19:58 IST)

रणजी मैच रोमांचक मोड़ पर, मुंबई जीत से 168 रन दूर

रणजी मैच रोमांचक मोड़ पर, मुंबई जीत से 168 रन दूर - Ranji Trophy
बेंगलुरु। गत चैम्पियन कर्नाटक लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाने से सिर्फ चार विकेट दूर है जबकि मुंबई ने सेमीफाइनल के तीसरे दिन दूसरी पारी के छह विकेट 277 रन पर गंवा दिए।
जीत के लिए 445 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को अभी भी 168 रन और चाहिए, जबकि उसके चार ही विकेट बाकी है। अभी पूरे दो दिन का खेल शेष है। सिद्धेश लाड 41 और अभिषेक नायर दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
 
कर्नाटक के कप्तान आर विनय कुमार और अभिमन्यु मिथुन ने मुंबई के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। उन्हें तेज गेंदबाज अराविंद श्रीनाथ और लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल से पूरा सहयोग मिला।
 
मुंबई के लिए कप्तान आदित्य तारे ने 207 गेंद में सर्वाधिक 98 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 50 रन का योगदान दिया। अखिल हर्वाडकर 31 रन बनाकर पगबाधा आउट हुए। कर्नाटक के लिए मिथुन ने 27 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट लिए। विनय, गोपाल और श्रीनाथ को एक एक विकेट मिला। 

अय्यर ने ज्यादा आक्रामक होने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिए। मिथुन की गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह जे सुचित को आसान कैच दे बैठे। तारे और अय्यर को छोड़कर मुंबई का कोई बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश में नहीं दिखाई दिया। सूर्य कुमार यादव ने 36 रन बनाने के लिए 119 गेंद खेली जबकि लाड ने 99 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए।
 
मुंबई की टीम कल पहले सत्र में विकेट नहीं गंवाने की दुआ करेगी जबकि कर्नाटक चाहेगा कि जल्दी चार विकेट चटका दे। सनद रहे कि मुंबई की टीम 40 बार की रणजी चैम्पियन है। (भाषा/वेबदुनिया)