शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ranji Trophy
Written By
Last Modified: कानपुर , सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (20:12 IST)

गेंदबाजों के नाम रहा ग्रीनपार्क पर दूसरा दिन

गेंदबाजों के नाम रहा ग्रीनपार्क पर दूसरा दिन - Ranji Trophy
कानपुर। मेजबान उत्तर प्रदेश के पहली पारी के 206 रन के जवाब में यहां ग्रीनपार्क मैदान पर मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' के मौसम बाधित मुकाबले के दूसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 42 रन बनाए।
 
आज का खेल खत्म होने के समय मुंबई के हिकेन शाह (14) रन बनाकर नाबाद थे जबकि दूसरे छोर पर कप्तान सूर्य कुमार यादव खाता खोलने के इंतजार में क्रीज पर डटे थे। 
 
औद्योगिक नगरी के हरियाले मैदान पर आज का दिन गेंदबाजों के नाम रहा। खराब रोशनी के कारण दो घंटे की देरी से 11 बजे शुरू हुए मैच में गेंदबाजों ने मौसम और अनियमित उछाल लेती पिच का भरपूर फायदा उठाया। पूरे दिन के खेल के दौरान फेंके गए 51.4 ओवरों में कुल 12 विकेट गिरे जबकि बल्ले से महज 133 रन जुटे। 
 
मेजबान टीम ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 115 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभी टीम का स्कोर बोर्ड चला भी नहीं था कि कल के नाबाद बल्लेबाज प्रशांत गुप्ता शार्दुल की गेंद पर विकेटकीपर तारे के हाथों लपके गए। (वार्ता)