मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rajasthan Royals all rounder Riyan Parag in the scheme of things for T20 World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (17:13 IST)

राजस्थान के रियान पराग खेल सकते हैं टी-20 विश्वकप, ट्रोलिंग से टीम तक का सफर

क्रिकेट के बाहर की चीजें प्रभावित करती हैं, मेरे लिए अच्छी शुरूआत नहीं हुई: रियान पराग

राजस्थान के रियान  पराग खेल सकते हैं टी-20 विश्वकप, ट्रोलिंग से टीम तक का सफर - Rajasthan Royals all rounder Riyan Parag in the scheme of things for T20 World Cup
रियान पराग की क्रिकेट यात्रा की शुरूआत इतनी अच्छी नहीं रही और उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार ‘ट्रोलिंग’ का सामना करना आसान नहीं है तथा क्रिकेट के बाहर की जिंदगी वास्तव में प्रभावित करती है।सूत्रों के मुताबिक आ रही खबर के मुताबिक रियान पराग को आगामी टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में लिया जा सकता  है। अगर यह होता है तो ऐसे में कैसे ट्रोलिंग का शिकार से रियान पराग टीम इंडिया में आते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा।

पिछले सत्रों में 54 मैच में केवल 600 रन जुटाने वाले पराग को सोशल मीडिया पर काफी ‘ट्रोलिंग’ और ‘मीम’ का सामना करना पड़ा। लेकिन रियान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सत्र में अभी तक 318 रन जुटा लिये हैं जिससे वह सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।  जिसमें उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 84 रन रहा।

पराग की 48 गेंद में 76 रन की पारी बेकार चली गयी क्योंकि गुजरात टाइटन्स ने 196 रन का लक्ष्य अंतिम गेंद में हासिल कर राजस्थान रॉयल्स की लगातार चार मैच से चली आ रही जीत की लय तोड़ दी। बीती रात उन्होंने कोलकाता के खिलाफ भी तेज 34 रन बनाए।

वह अब समझ गये हैं कि सोशल मीडिया पर इस तरह ट्रोलिंग का जवाब पिच पर बल्ले से ही दिया जा सकता है।कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले राजस्थान रॉयल्स के मैच से पहले रियान ने कहा, ‘‘क्रिकेट से बाहर की जिंदगी आपको वास्तव में प्रभावित करती है। मेरे करियर में यही एक बड़ी चीज रही है कि मैं इससे कैसे निपटूं। ’’


उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए शुरूआत अच्छी नहीं रही। मेरे बारे में जो भी कहा गया, जो भी था, मैंने काफी चीजों को दिल से लगा लिया। इसके बाद मुझे समझना पड़ा कि मेरे लिए क्या चीज अहम है, किसकी राय मायने रखती हैं और मैंने धीरे धीरे समझना शुरू किया और अंत में इससे मदद मिली। ’’
हर कोई रियान पराग की काबिलियत देख सकता है: संगकारा

 राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने फॉर्म में चल रहे रियान पराग की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उसकी काबिलियत हर कोई देख सकता है लेकिन यह नहीं कह सके कि यह युवा भारतीय टी20 विश्व कप की टीम में जगह हासिल करने का हकदार है।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सत्र में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 22 वर्षीय पराग सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं।

यह पूछने पर कि क्या असम का यह क्रिकेटर इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह की दौड़ में शामिल हो सकता है तो संगकारा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हर कोई उसकी काबिलियत देख सकता है। मुझे लगता है कि रियान के लिए राजस्थान की टीम और इस सत्र पर ध्यान लगाना अहम है क्योंकि टी20 विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार इसके बाद ही होगा। ’’

संगकारा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको भविष्य के बारे में ज्यादा आगे नहीं देखना चाहिए। जब तक वह कड़ी मेहनत कर रहता है, अच्छी बल्लेबाजी करता है, संयोजित रहता है और अच्छा प्रदर्शन करता रहता है तो सारी अच्छी चीजें होती रहेंगी। ’’
ये भी पढ़ें
3 ओवरों में 40 रन बनाने वाले जॉस द बॉस को राजस्थान ने ठोका सलाम (Video)