मंगलवार, 25 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rain looms large to play spoilsport in opening clash of IPL 2025
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 22 मार्च 2025 (15:45 IST)

RCBvsKKR: बिगड़ते मौसम के बीच कोलकाता और बेंगलुरु के इन खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार

KKRvsRCB
KKRvsRCB इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन का आगाज शनिवार को ईडन गार्डन स्टेडियम में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के साथ शुरू होगा। जहां केकेआर आरसीबी के खिलाफ जीत से साथ आगाज करने का प्रयास करेगा।

तीन बार के आईपीएल खिताब के विजेता केकेआर टीम की अगुवाई कर रहे अजिंक्य रहाणे खिताब को बरकरार रखने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे। उनकी टीम में बल्लेबाजी लाइनअप बहुत मजबूत है, जिसमें अनुभवी सुनील नरेन शीर्ष पर और क्विंटन डी कॉक के साथ अपने शानदार फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं। रहाणे और वेंकटेश अय्यर मध्य क्रम में टीम को स्थिरता प्रदान करेंगे, जबकि टीम में मैच फिनिशर रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह डेथ ओवरों में अहम भूमिका निभाएंगे।

दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नोर्त्जे की अगुआई में गेंदबाजी आक्रमण में हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती के कंधों में होगी। केकेआर के स्पिन गेंदबाजों की मजबूती टीम की ताकत को दर्शाता है, जिसमें नरेन और चक्रवर्ती से ईडन गार्डन्स के मैदान पर अपना जादू बिखेर सकते हैं।

इस बीच, आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में होगी। जो अभी भी अपने पहले आईपीएल जीत की तलाश में है। बेंगलुरु स्थित यह फ्रैंचाइज़ अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए विराट कोहली, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और पाटीदार की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगी। पिछले सीजन में 741 रन बनाने वाले कोहली अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।

आरसीबी के ऑलराउंडरों में शुमार क्रुणाल पंड्या, जैकब बेथेल और टिम डेविड अपने दोनों विभागों में बेहतर प्रदर्शनों के लिए जाने जाते है। इसके अलावा जोश हेज़लवुड और भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल करने से आरसीबी की तेज गेंदबाजी की धार और भी पैनी हो गयी है, जो आईपीएल की शुरुआती मैच में केकेआर की विस्फोटक बल्लेबाजी लाइनअप पर अंकुश लगाने का भरसक प्रयास करेंगे।

हालांकि, एक अनुभवी फ्रंटलाइन स्पिनर की अनुपस्थिति मेहमानों के लिए चुनौतियां खड़ी कर सकती है।
ईडन गार्डन्स खेल जगत में अपने उच्च स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है। इस मैदान में पिछले सीजन में 200 रन के आंकड़े को पार करने वाले आठ स्कोर देखने को मिले। यह पिच बल्लेबाजों के लिए बेहत अनुकूल होती है, हालांकि मैच आगे बढ़ने के साथ ही स्पिनर को पिच से फायदे मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है, जो दोनों टीम की रणनीतियों को प्रभावित कर सकता है। घरेलू मैदान को फायदा और संतुलित टीम के साथ केकेआर अपने खिताब को बरकरार रखने के लिए जीत के आगाज के साथ मैदान में उतरेगा। हालांकि, इस रोमांचक आईपीएल 2025 में ओपनिंग मैच के लिए मंच तैयार करने में आरसीबी की पावर-पैक लाइनअप भी उलटफेर करने में सक्षम बताई जा रही है।(एजेंसी)
Kolkata Knight Riders
KKR और RCB की टीमें इस प्रकार हैं-

कोलकाता नाइट राइडर्स: मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, लवनिथ सिसौदिया, वरुण चक्रवर्ती, मयंक मारकंडे, वैभव अरोरा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, टिम
डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, मोहित राठी, फिलिप साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, यश दयाल, नुवान तुषारा, अभिनंदन सिंह।