गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. तीसरे वनडे में बारिश ने डाली बाधा, गेल की आतिशी पारी से वेस्टइंडीज के 2 विकेट पर 158 रन
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 अगस्त 2019 (00:20 IST)

तीसरे वनडे में बारिश ने डाली बाधा, गेल की आतिशी पारी से वेस्टइंडीज के 2 विकेट पर 158 रन

Chris Gayle
पोर्ट ऑफ स्पेन। अपने करियर का संभवत: आखिरी वनडे खेल चुके क्रिस गेल की आक्रामक पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ बारिश के कारण रोके गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 22 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन बना लिए थे।
 
इस दौरे पर मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ा हुआ रहा है। इस मैच में भी 2 बार खेल रोकना पड़ा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था।
 
गेल भारतीय गेंदबाजों की धुनाई के इरादे से ही उतरे थे। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और खलील अहमद सभी की गेंदों पर रन बनाए। स्पिनर युजवेंद्र चहल अकेले भारतीय गेंदबाज थे, जो गेल को बांधकर रख सके।
 
गेल ने अपनी 72 रनों की पारी में 5 छक्के और 8 चौके लगाए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज एविन लुईस के साथ 115 रनों की साझेदारी की। लुईस ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
 
चहल ने लुईस को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। गेल भी भारतीय कप्तान विराट कोहली को मिडऑफ में कैच देकर लौटे। गेल के आउट होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाया। गेल ने अपने बल्ले पर हेलमेट रखा और मैदान से निकले। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज ने तीसरे वन-डे में भारत को जीत के लिए दिया 241 रनों का लक्ष्य