• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. R Ashwin, team India, Star Off spin
Written By
Last Modified: गाले , शनिवार, 29 जुलाई 2017 (19:19 IST)

अश्विन ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान

अश्विन ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान - R Ashwin, team India, Star Off spin
गाले। टीम मैन माने जाने वाले भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने कहा कि वे कभी रिकॉर्ड को दिमाग में लेकर नहीं खेलते और उनके लिए निजी लक्ष्यों से बढकर टीम हित है। अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में दूसरी पारी में 65 रन देकर तीन विकेट लिए जिसकी बदौलत भारत ने श्रीलंकाई पारी को 245 रन पर समेटकर 304 रन से जीत दर्ज की।
 
अपने छ: साल के करियर में ही अश्विन सबसे तेजी से 250 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए अगले 6 टेस्ट में 25 विकेट और लेने हैं। अब तक उनके 50 टेस्ट में 279 विकेट हैं लेकिन उन्होंने कहा कि आंकड़े उनके लिये मायने नहीं रखते।
 
उन्होंने कहा कि मेरे लिये टीम हमेशा सबसे पहले है। बचपन से मेरा सपना भारत के लिए खेलना था और मैं भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहता था। उन्होंने कहा कि मेरा कोई अलग सपना नहीं था। मुझे किसी आंकड़े तक नहीं पहुंचना है। मैं देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं और इस प्रक्रिया में मैं खुद भी किसी मुकाम तक पहुंच जाऊंगा, यह मुझे पता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राम जेठमलानी ने लगाया अरविंद केजरीवाल पर यह आरोप...