शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB chairman Shahryar Khan
Written By
Last Modified: कराची , मंगलवार, 24 मई 2016 (12:20 IST)

शिक्षा को लेकर पीसीबी अध्यक्ष की टिप्पणी से खिलाड़ी निराश

शिक्षा को लेकर पीसीबी अध्यक्ष की टिप्पणी से खिलाड़ी निराश - PCB chairman Shahryar Khan
पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान की इस टिप्पणी से काफी नाराज हैं कि हाल के समय में टीम के खराब प्रदर्शन का कारण राष्ट्रीय टीम में पढ़े-लिखे खिलाड़ियों की कमी है। सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने कहा कि क्रिकेट ही अपने आप में पूर्ण शिक्षा है।
 
स्पष्टतौर पर शहरयार की टिप्पणी के संदर्भ में हफीज ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुझे टेस्ट क्रिकेटर होने पर गर्व है और मेरे लिए यही मेरी डिग्री है।' शहरयार के नजरिए से असहमति जताते हुए हफीज ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है लेकिन जीवन में डिग्री हासिल करना ही सब कुछ नहीं है।
 
यह अनुभवी बल्लेबाज फिलहाल काकुल में शिविर में हिस्सा नहीं ले रहा और घुटने की समस्या को लेकर लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है।
 
मीडिया में आई खबरों के अनुसार शिविर में हिस्सा ले रहे कई खिलाड़ी पीसीबी अध्यक्ष की टिप्पणी से खुश नहीं हैं लेकिन सार्वजनिक तौर पर उन्होंने इस बारे में चुप रहने का फैसला किया है।
 
पिछले गुरुवार को क्वेटा में मीडिया से बात करते हुए शहरयार ने कहा था, 'टीम में फिलहाल मिसबाह को छोड़कर कोई स्नातक खिलाड़ी नहीं है और टीम में पढ़े लिखे खिलाड़ियों की कमी ही हाल के समय में उसके खराब प्रदर्शन का मुख्य कारण है।' (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अर्जेंटीना के फुटबॉलर की मैच के दौरान मौत