शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB, BCCI
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , बुधवार, 7 अक्टूबर 2015 (01:10 IST)

भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट श्रृंखला पर बोले सरताज अजीज...

भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट श्रृंखला पर बोले सरताज अजीज... - PCB, BCCI
इस्लामाबाद। भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज कराने का दबाव बना रही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रयासों के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों में भारत के साथ क्रिकेट खेलना संभव नहीं है।
 
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पीसीबी लगातार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दिसंबर में प्रस्तावित सीरीज के लिए मनाने में जुटा है और उसके जवाब का इंतजार कर रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पीसीबी ने भारत को धमकी दी थी कि यदि इस सीरीज को रद्द किया गया तो वह आईसीसी और एशियाई क्रिकेट टूर्नामेंटों में भारत का बहिष्कार करेगा।
 
अजीज ने स्थानीय मीडिया से कहा, मौजूदा परिस्थितियों में मैं भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की क्रिकेट सीरीज की संभावना को नहीं देखता हूं। हमें पहले क्रिकेट और अन्य चीजों के लिए माहौल को माकूल बनाना होगा।       
 
सुरक्षा सलाहकार ने कहा, हमारा क्रिकेट बोर्ड पीसीबी भारतीय बोर्ड के लगातार संपर्क में बना हुआ है और वही इस मसले पर ज्यादा सही बयान दे सकते हैं, लेकिन मैं मौजूदा स्थिति में इस तरह की सीरीज को लेकर आश्वस्त नहीं हूं। 
 
भारत और पाकिस्तान के बीच गत वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की संचालन परिषद की बैठक में वर्ष 2015 से 2023 के बीच छह टेस्ट सीरीज खेलने को लेकर करार हुआ था। 
 
इस बीच पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने उम्मीद जताई है कि वह इस सप्ताह दुबई में आईसीसी की बैठक के दौरान बीसीसीआई अधिकारियों से मिलकर इस बाबत बातचीत करेंगे। (वार्ता)