शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB
Written By
Last Modified: कराची , रविवार, 1 मार्च 2015 (23:55 IST)

अहमद को खिलाने के पक्ष में हैं शहरयार खान

अहमद को खिलाने के पक्ष में हैं शहरयार खान - PCB
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट के अध्यक्ष शहरयार खान जिंबाब्वे के खिलाफ यहां विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की पहली जीत से खुश हैं लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को आगामी मैचों में खेलते हुए देखना चाहते हैं।
 
शहरयार ने साफ कर दिया है कि खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद की जगह सरफराज को अंतिम एकादश में जगह देने की जरूरत है और उन्हें पारी की शुरुआत करनी चाहिए।
 
जियो न्यूज ने शहरयार के हवाले से कहा, ‘मुझे लगता है कि नासिर जमशेद की जगह सरफराज को चुना जाना चाहिए और उन्हें यूएई और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी की शुरूआत करनी चाहिए।’
 
शहरयार की यह टिप्पणी सीधे तौर पर चयन मामलों में हस्तक्षेप है लेकिन मुख्य चयनकर्ता मोइन खान को कैसीनो प्रकरण के बाद स्वदेश बुलाए जाने और उनके भविष्य पर अनिश्चितता के बादल के बाद उन्हें लगता है कि शायद यह बताने का सर्वश्रेष्ठ समय है कि कौन ‘बॉस’ है।
 
पीसीबी संविधान चयन मामलों में शहरयार को अंतिम अधिकार देता है और वह चयनकर्ता और यहां तक कि टीम प्रबंधन के फैसलों का भी वीटो कर सकते हैं। लेकिन आम तौर पर बोर्ड प्रमुख चयन मामलों में अपने वीटो अधिकार का इस्तेमाल सार्वजनिक तौर पर नहीं करता। (भाषा)