• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan wins first Day Night test
Written By
Last Updated :दुबई , मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (10:20 IST)

पाकिस्तान ने जीता पहला दिन-रात टेस्ट

पाकिस्तान ने जीता पहला दिन-रात टेस्ट - Pakistan wins first Day Night test
दुबई। पाकिस्तान ने पहले दिन-रात क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन आज यहां वेस्ट इंडीज को 56 रनों से हरा दिया और तीन मैंचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली।
 
 
 
ब्रावो ने 410 मिनट की पारी में 116 रन बनाए। ब्रावो के आठवें टेस्ट शतक में दस चौके और एक छक्का शामिल था। लेग स्पिनर यासिर शाह ने बेहतरीन कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया। वेस्टइंडीज की टीम 289 रन पर आउट हो गई। 
 
जीत के लिए 346 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय वेस्टइंडीज को 27 ओवर में 83 रन चाहिए थे लेकिन ब्रावो के आउट होने के बाद कोई कमाल नहीं हो सका। 
 
बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने देवेंद्र बिशू को आउट किया जबकि मिगुल कमिंस और शेनोन गैब्रियल रन आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने तीन और शाह ने दो विकेट लिए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली के इस उपहार से भावुक हो गए उनके गुरु...