मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan cricket team, Bangladesh tour
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (19:26 IST)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने स्थगित किया बांग्लादेश दौरा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने स्थगित किया बांग्लादेश दौरा - Pakistan cricket team, Bangladesh tour
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट प्रमुख ने गुरुवार को कहा कि इन गर्मियों में बांग्लादेश का पूर्व निर्धारित दौरा कम से कम एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि बांग्लादेशी टीम ने सुरक्षा कारणों से इसके बदले में पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था। 
 
पाकिस्तान को जुलाई से अगस्त तक के बांग्लादेश दौरे में दो टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलना था। पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने कहा कि उन्होंने दुबई में आईसीसी की बैठक के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की तथा श्रृंखला को एक या दो साल के लिए स्थगित करने का फैसला किया।
 
शहरयार ने कहा, लेकिन हम निश्चित तौर पर उनके साथ खेलेंगे। हमने 2012 और 2015 में बांग्लादेश का दौरा किया, लेकिन वह इसके बदले में हमारे देश के दौरे पर नहीं आया, इसलिए उम्मीद है कि वे इस पर आगे चर्चा करके कोई समाधान निकालेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई को 10 करोड़ अतिरिक्त डॉलर की पेशकश