शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Cricket is considering making Babar Azam captain again, Sources
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 27 मार्च 2024 (16:13 IST)

मजबूर हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फिर बाबर आजम को बनाएगा कप्तान

बड़े टूर्नामेंट में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी Babar Azam को दोबारा कप्तान बनाएगा बोर्ड

मजबूर हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फिर बाबर आजम को बनाएगा कप्तान - Pakistan Cricket is considering making Babar Azam captain again, Sources
Babar Azam Captaincy News : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने के लिए Shan Masood और Shaheen Shah Afridi की क्षमता पर भरोसा नहीं रह गया है और उसे लगता है कि पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर टीम की कप्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।
 
पिछले साल भारत में ODI World Cup के दौरान पाकिस्तान के ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाने के बाद बाबर ने सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।
 
मसूद को जहां टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया तो वहीं शाहीन को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया
 
Pakistan Cricket Board थिंक टैंक के सूत्रों ने कहा कि बोर्ड इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि कोई व्यावहारिक विकल्प उपलब्ध नहीं होने के कारण बाबर फिर से टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘मजेदार बात यह है कि ऐसा प्रतीत होता है कि बोर्ड के अध्यक्ष में बदलाव के साथ ही पदाधिकारियों ने टेस्ट और टी20 प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने की शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी की क्षमता पर भरोसा खो दिया है।’’
 
सूत्र ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि बाबर अब कुछ तेवर दिखा रहे हैं।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘बाबर से यह पता लगाने की कोशिश की गई कि क्या वह फिर से कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं और उन्होंने कुछ आशंकाएं जताई हैं। जाहिर है कि वह बोर्ड अध्यक्ष से कुछ आश्वासन चाहते हैं।’’
 
Zaka Ashraf जब पीसीबी अध्यक्ष थे तो विश्व कप के तुरंत बाद बाबर को सफेद गेंद के प्रारूप के कप्तान के पद से हटा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने टेस्ट टीम के कप्तान का पद भी छोड़ने का विकल्प चुना।
 
बाबर 2020 से सभी प्रारूपों में टीम के कप्तान थे लेकिन एशिया कप और विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'घर पर कह कर आया था पहली गेंद पर ही मारूंगा छक्का', ड्रीम डेब्यू का राज खोला समीर रिजवी ने (Video)