मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Cricket Board terminates bowler Haris Rauf’s contract
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (13:19 IST)

Haris Rauf को टेस्ट न खेलना पड़ा भारी, पाकिस्तान क्रिकेट ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट किया रद्द

PCB ने साथ ही घोषणा की कि हारिस को 20 जून 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी नहीं किया जाएगा

Haris Rauf को टेस्ट न खेलना पड़ा भारी, पाकिस्तान क्रिकेट ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट किया रद्द, Pakistan Cricket Board terminates bowler Haris Rauf’s contract - Pakistan Cricket Board terminates bowler Haris Rauf’s contract
Pakistan Cricket Board terminates bowler Haris Rauf’s contract : Pakistan Cricket Board (PCB) ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में Test Series से हटने पर तेज गेंदबाज हारिस राउफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए गुरुवार को उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया।
 
 
PCB ने साथ ही घोषणा की कि हारिस को 20 जून 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी नहीं किया जाएगा।
 
PCB ने बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के 2023-24 दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम के साथ जुड़ने से इनकार करने के मामले की जांच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारिस राउफ को सजा सुनाई है।’’
 
बयान के अनुसार, ‘‘पीसीबी समिति द्वारा विस्तृत सुनवाई प्रक्रिया और इस मामले से जुड़े सभी हितधारकों के नजरिए पर विचार करने के बाद हारिस के केंद्रीय अनुबंध को एक दिसंबर 2023 से रद्द किया जाता है और 30 जून 2024 तक उसे किसी विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी जारी नहीं की जाएगी। ’’
 
 
पीसीबी ने कहा कि उसके प्रबंधन ने 30 जनवरी को प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के अनुपालन में हारिस को व्यक्तिगत सुनवाई का मौका दिया और उनकी प्रतिक्रिया असंतोषजनक पाई गई।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Team India ने पहली पारी में खड़ा किया 445 का स्कोर, एक वक्त था जब 33 पर गिर चुके थे 3 विकेट