• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan all rounder Imad Wasim retires from international cricket
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (11:13 IST)

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया - Pakistan all rounder Imad Wasim retires from international cricket
पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जिससे उनके नौ साल के करियर का अंत हो गया। उन्होंने टी20 विश्व कप के दौरान वापसी की थी।
 
पैंतीस वर्षीय इमाद वसीम ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी।

सफेद गेंद के शानदार खिलाड़ी वसीम ने पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद संन्यास की घोषणा करने के लिए ‘एक्स’ का सहारा लिया।
 
वसीम ने लिखा, ‘‘काफी सोच-विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हरी जर्सी पहने हर पल अविस्मरणीय रहा है।’’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मैच फिक्सिंग के आरोप में ‘लंका टी10’ टीम मालिक भारतीय नागरिक गिरफ्तार: रिपोर्ट