शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New zeland, Zimbambwe, first match
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अगस्त 2015 (15:12 IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने उतरेगा जिम्बाब्वे

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने उतरेगा जिम्बाब्वे - New zeland, Zimbambwe, first match
हरारे। भारत के खिलाफ अंतिम टी-20 मैच में जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी जिम्बाब्वे की टीम रविवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां शुरू हो रही 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।
भारत के खिलाफ वनडे में क्लीन स्वीप झेलने के बाद जिम्बाब्वे ने दूसरे और अंतिम टी-20 में 10 रन  से जीत दर्ज करके टीम में नई जान फूंक दी थी।
 
न्यूजीलैंड की टीम दौरे पर कई अहम खिलाड़ियों के बिना आई है। नियमित कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम, तेज  गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी और ऑलराउंडर कोरी एंडरसन टीम का हिस्सा नहीं हैं।
 
जिम्बाब्वे के कोच डेव वाटमोर ने भी कहा है कि अगर जिम्बाब्वे को अपनी संभावना मजबूत करनी है तो  अंतिम मैच के प्रदर्शन को दोहराना होगा।
 
मेजबान टीम को ऑलराउंडर ल्यूक जोंग्वे की वापसी से मजबूती मिलेगी, जो चोट से उबर चुके हैं। तेज  गेंदबाज तिनाशे पनयंगारा भी चोट से उबर चुके हैं जबकि ऑफ स्पिनर जॉन न्युंबु की टीम में वापसी हुई  है। न्यूजीलैंड ने मैक्कुलम और साउथी को आराम दिया है जबकि बोल्ट और एंडरसन चोट के कारण दौरे  से बाहर हो गए हैं। 
 
मैक्कुलम की गैरमौजूदगी में केन विलियम्सन जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे और 1 टी-20 के लिए  न्यूजीलैंड के कप्तान होंगे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2 टी-20 और 3 वनडे के लिए भी टीम की कमान  सौंपी गई है।
 
ऑलराउंडर जॉर्ज वोर्कर को इस दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं जबकि लेग स्पिनर  ईश सोढ़ी को पहला वनडे खेलने का मौका मिला सकता है। सभी 3 वनडे और टी-20 मैच हरारे स्पोर्ट्स  क्लब में खेले जाएंगे। (भाषा)