शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Muttiah Muralitharan
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 नवंबर 2014 (14:00 IST)

मौजूदा नियमों के तहत मुरली कभी नहीं खेल पाते : यूसुफ

मौजूदा नियमों के तहत मुरली कभी नहीं खेल पाते : यूसुफ - Muttiah Muralitharan
कराची। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चकिंग से जुड़े मौजूदा नियमों को अगर पहले लागू किया जाता तो श्रीलंका के महान खिलाड़ी और दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले मुथैया मुरलीधरन को कभी शीर्ष क्रिकेट खेलने की स्वीकृति नहीं मिलती।

यूसुफ ने जियो न्यूज चैनल से कहा कि मुरली अपनी कोहनी को 15 डिग्री की मौजूदा सीमा से कहीं अधिक मोड़ते थे लेकिन वे भाग्यशाली रहे कि शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेल पाए, क्योंकि उस समय आईसीसी के नियम अलग थे।

उन्होंने कहा कि मैंने कई बार उके खिलाफ खेला और मुझे पता है कि वे कैसे 15 डिग्री की सीमा से आगे जाते थे। प्रत्येक गेंद के साथ आप देख सकते थे कि उनकी गेंद की गति बढ़ जाती थी और मैं स्वयं से कहता था- ‘तुम भाग्यशाली हो जो खेल रहे हो’।

यूसुफ ने कहा कि पुराने नियमों के तहत मुरली जैसे गेंदबाज जो 15 डिग्री से अधिक कोहनी मोड़ते थे। उन्हें मेडिकल आधार पर खेलने की स्वीकृति मिल जाती थी लेकिन अब चीजें बदल गई हैं और मैं इन बदलावों का समर्थन करता हूं। (भाषा)