मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mujeeb, Naveen, Farooqi's IPL 2024 participation in doubt after ACB revokes NOC for 2 yrs
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (13:29 IST)

विराट से भिड़ने वाला यह खिलाड़ी 2 साथियों संग हुआ बैन, IPL में खेलना मुश्किल

विराट से भिड़ने वाला यह खिलाड़ी 2 साथियों संग हुआ बैन, IPL में खेलना मुश्किल - Mujeeb, Naveen, Farooqi's IPL 2024 participation in doubt after ACB revokes NOC for 2 yrs
Mujeeb, Naveen, Farooqi Doubtful for IPL :  अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी को अगले दो साल के लिए NOCs (No Objection Certificates) देने की संभावना नहीं है जिससे Indian Premier League (IPL) के 2024 सत्र में उनका खेलना संदिग्ध है।
 
 एसीबी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बोर्ड ने इन सभी खिलाड़ियों के लिए 2024 के वार्षिक अनुबंध (Annual Contract) में विलंब करने का फैसला किया है और उन्होंने मामले की पूरी तरह से जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया है क्योंकि इन खिलाड़ियों ने एक जनवरी से अपने केंद्रीय अनुबंध (Central Contract) से मुक्त होने की इच्छा व्यक्त की थी।
 
Afghanistan Cricket Board (ACB) ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों का केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करने का आग्रह वाणिज्यिक लीगों में उनकी भागीदारी, अफगानिस्तान के लिए खेलने पर अपने व्यक्तिगत हितों को प्राथमिकता देना है जिसे एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी माना जाता है।’’
 एसीबी ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाने का फैसला किया है।’’
 
IND vs AFG T-20 Series : अफगानिस्तान भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने की तैयारी कर रहा है जिसका पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में, दूसरा 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा 17 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा।
 
एसीबी ने कहा, ‘‘इसके जवाब में एसीबी ने मामले की पूरी तरह से जांच करने, एसीबी के हितों के अनुसार उचित सिफारिश करने और उन्हें एसीबी के शीर्ष प्रबंधन के साथ साझा करने के लिए एक समर्पित समिति बनाई है।’’
 
 बोर्ड ने कहा कि Mujeeb, Naveen, Fazalhaq ने भी ‘राष्ट्रीय टीम की श्रृंखलाओं में भाग लेने के लिए उनकी सहमति पर विचार करने’ का अनुरोध किया है।
 
इसी महीने आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी के दौरान Mujeeb-ur-Rahman को Kolkata Knight Riders (KKR) ने दो करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था जबकि Naveen-ul-Haq को Lucknow Super Giants (LSG) और फारूकी Fazalhaq Farooqi को Sunrisers Hyderabad (SRH) ने रिटेन किया है।
 
एसीबी ने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों को दी गई एनओसी तुरंत रद्द कर दी जाएगी।
 
इन तीनों खिलाड़ियों ने अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवर के विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा ने अपने T-20 World Cup खेलने को लेकर किया बड़ा खुलासा