गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammed Shami, Haseen Jahan
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 मार्च 2018 (22:59 IST)

घायल मोहम्मद शमी से मिलना चाहती हैं हसीन जहां...

Mohammed Shami
कोलकाता। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने आज कहा कि अपने पति से मिलना चाहती हैं, जो देहरादून से नई दिल्ली जाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। शमी की कार 24 मार्च को एक ट्रक से टकरा गई थी और उनके सिर में कुछ टांके लगे थे।


हसीन जहां ने कहा, मेरी लड़ाई उन्होंने जो मेरे साथ किया है, उसके खिलाफ है। लेकिन मैं शारीरिक रूप से उन्हें घायल होते हुए नहीं देखना चाहती। वे भले ही पत्नी के रूप में मुझे नहीं चाहते हों, लेकिन मैं अब भी उन्हें प्यार करती हूं, क्योंकि वे मेरे पति हैं।

उन्होंने कहा, मैं अल्लाह से उनके जल्द ठीक होने की दुआ करूंगी। हसीन जहां ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ शमी से मिलने को बेताब हैं, लेकिन इस क्रिकेटर से संपर्क के सभी प्रयास विफल रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं अपने पति से संपर्क की कोशिश कर रही हूं, लेकिन वे अपने फोन पर मेरी काल का जवाब नहीं दे रहे।

उन्होंने कहा, यहां तक कि उनके परिवार के सदस्य भी मुझे नहीं बता रहे हैं कि वे इस समय कहां हैं। मैं बेबस महसूस कर रही हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्मिथ ने जो किया, वह मुर्खतापूर्ण था : गांगुली