• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Aamir, Pakistani cricketer
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2017 (22:40 IST)

आमिर चाहता था अपनी गलती की भरपाई करना

आमिर चाहता था अपनी गलती की भरपाई करना - Mohammad Aamir, Pakistani cricketer
कराची। मोहम्मद आमिर को स्पाट फिक्सिंग में पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था और तब से सात साल के बाद उनके परिवार ने अंतत: राहत की सांस ली है।
 
उनके भाई नावीद और एजाज ने कहा कि आमिर का चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ नई गेंद से शानदार स्पैल और पूरे पाकिस्तान में जश्न ने उन पर से दबाव हटा दिया है। नावीद ने कहा, स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बाद हम काफी शर्मसार थे और लोगों का सामना करने में हमें काफी बुरा लग रहा था।  
 
उन्होंने कहा, आमिर अपनी सजा को पूरा करने के बाद से पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छा करना चाहता था ताकि अपनी गलती की भरपाई कर सके और मुझे लगता है कि वह रविवार को ऐसा करने में सफल रहा। नावीद ने कहा, हर कोई हमारे गांव से हमें फोन करके आमिर के फाइनल में प्रदर्शन के लिए बधाई दे रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सरफराज बने 'चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी टीम' के कप्तान