शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitchell Johnson
Written By
Last Updated :सिडनी , बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (23:16 IST)

पंजाब के लिए शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे जॉनसन

पंजाब के लिए शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे जॉनसन - Mitchell Johnson
सिडनी। किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन अपनी आईपीएल टीम के लिए चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। 
      
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जॉनसन पसली की चोट के कारण पंजाब के लिए चैंपियंस लीग के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। 
 
सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक टीम परर्फोमेंस पैट होवर्ड ने कहा मेडिकल सलाह के बाद मिशेल को चैंपियंस लीग में खेलने के लिए भेजा नहीं जा सकता है। किग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने का निर्णय इसी बात पर निर्भर करेगा कि मिशेल का उपचार कैसा चल रहा है और वह कितने फिट हुए हैं।
 
पंजाब के मुख्य गेंदबाज मिशेल जॉनसन की चोट को लेकर सीए के फिजियोथैरेपिस्ट एलेक्स कोंटोरिस ने कहा मिच को जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज के दौरान पसलियों में कुछ दर्द था और ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद उनका स्कैन किया गया जिससे पता चला है कि उनकी पसलियों में अब भी काफी समस्या है। 
 
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया वापस आने के बाद से मिशेल गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और लगातार उनका उपचार भी चल रहा है। वह अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और अगले सप्ताह ही उनकी फिटनेस को लेकर कोई जानकारी दी जा पाएगी।
      
इससे पहले मिशेल की संभावित अनुपस्थिति को लेकर पंजाब के कोच संजय बांगड  ने कहा था हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे है। हम अपनी तरफ से कोई कदम नहीं उठा सकते है ऐसे में हमें मंजूरी मिलने का इंतजार है। मिशेल जॉनसन काफी अच्छे गेंदबाज है जो हमेशा टीम के गेंदबाजी आक्रामण का नेतृत्व करते है लेकिन टीम उनकी गैर मौजूदगी में भी अच्छा प्रर्दशन करने के लिए तैयार है। 
 
पंजाब का चैंपियंस लीग में 18 सितंबर को पहला मैच होबार्ट हेरिकेंस के खिलाफ होना है। पंजाब ने आईपीएल में अब तक खिताब नहीं जीता है और अब वह चैंपियंस लीग में एक भी खिताब नहीं जीत पाने के दुर्भाग्य को पीछे छोड़कर मजबूत टीम के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहती है। पंजाब ने आईपीएल सात में बेहतरीन प्रर्दशन कर फाइनल में जगह बनाई थी। (वार्ता)