शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michal clarke, Australia, captain, test match
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अगस्त 2015 (15:25 IST)

क्लार्क ने बनाई अगले टेस्ट के लिए योजना

क्लार्क ने बनाई अगले टेस्ट के लिए योजना - Michal clarke, Australia, captain, test match
बर्मिंघम। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने एजबस्टन में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट की हार के बाद 5 मैचों की एशेज श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ने के बाद अपने गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करने को कहा है जबकि अपने स्वयं के प्रदर्शन में और अधिक सुधार की उम्मीद जताई।
इंग्लैंड ने मैच में स्टीवन फिन के 8 और जेम्स एंडरसन के 7 विकेटों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहली  पारी में 136 और दूसरी पारी में 265 रन पर समेटा। इंग्लैंड को 121 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने  सिर्फ 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
 
क्लार्क ने मैच के बाद कहा कि गेंदबाजी के लिए शानदार हालात थे। आसमान में बादल छाए थे, थोड़ी  बारिश हो रही थी और हमे लगातार अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाए।
 
उन्होंने कहा कि पूरे मैच में गेंद स्विंग और सीम करती रही। हमने जैसा प्रदर्शन किया उससे बेहतर  करना होगा। क्लार्क ने साथ ही कहा कि उनके गेंदबाज लॉर्ड्स में किए शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने  में नाकाम रहे।
 
मैच में 10 और 3 रन की पारियां खेलने वाले क्लार्क ने खुद को भी नहीं बख्शा। वे अब तक श्रृंखला में  6 पारियों में 94 रन ही बना पाए हैं। 
 
क्लार्क ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी विरोधी को हराना तब मुश्किल होता है, जब वे 11 हो  और आप सिर्फ 10 तथा अब समय आ गया है कि कप्तान योगदान दे। अब तक के मेरे प्रदर्शन को  देखते हुए मैंने उस तरह मोर्चे से अगुआई नहीं की है, जैसा कप्तान के रूप में मैं करना चाहता हूं। (भाषा)