शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Clarke, Stuart Broad
Written By
Last Modified: नॉटिंघम (ब्रिटेन) , मंगलवार, 4 अगस्त 2015 (23:51 IST)

माइकल क्लार्क को 'खतरनाक' मानते हैं ब्राड

माइकल क्लार्क को 'खतरनाक' मानते हैं ब्राड - Michael Clarke, Stuart Broad
नॉटिंघम (ब्रिटेन)। इंग्लैंड ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को मौजूदा एशेज श्रृंखला में अब तक सफलता हासिल करने से रोका है, उस पर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को गर्व है लेकिन उन्होंने चेताया कि इस स्टार बल्लेबाज को वे वापसी का मौका नहीं दे सकते।
क्लार्क श्रृंखला के पहले तीन मैचों की छह पारियों में अब तक 19 से भी कम की औसत से सिर्फ 94 रन बना पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रहा है।
 
गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पूर्व ब्राड ने ट्रेंटब्रिज में अपने घरेलू मैदान पर कहा, बेशक हम उस पर काफी शोध करते हैं क्योंकि 110 से अधिक टेस्ट में उनका औसत 52 के आसपास है जो बेहतरीन है। उनका करियर शानदार है। 
 
उन्होंने कहा, हमने माइकल के लिए मुश्किलें पैदा की हैं। हमें पता है कि वे कितना खतरनाक हैं। वे उनके लिए बेहद अहम हैं और अब तक हमारे लिए सब कुछ सही रहा है। (भाषा)