शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Matthew Wade, Australia Cricket Selector
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (17:51 IST)

मैथ्यू वेड को चयनकर्ताओं से मिली चेतावनी

मैथ्यू वेड को चयनकर्ताओं से मिली चेतावनी - Matthew Wade, Australia Cricket Selector
नागपुर। आलोचनाओं में घिरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को चयनकर्ताओं ने अपने खेल में सुधार के लिए कहा है, क्योंकि एशेज की टीम में जगह बनाने के लिए उनकी प्रतिस्पर्धा पीटर हैंड्सकोंब से है।
 
बांग्लादेश में वेड बल्ले से जूझ रहे थे और यह सिलसिला भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी जारी है और इसलिए उन्हें इंदौर में तीसरे वनडे की टीम से बाहर कर दिया गया था। वहीं हैंड्सकोंब ने विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए बांग्लादेश में रन जुटाए थे और उन्होंने भारत में भी फार्म दिखाई है। वेड को यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं होती कि वह पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं खेल रहे हैं।
 
वेड ने कल यहां पांचवें और अंतिम वनडे से पूर्व संध्या पर कहा, मैंने काफी रन नहीं जुटाए हैं। उन्होंने कहा, मेरे प्रदर्शन के आधार पर ही मुझे तीसरे मैच से बाहर कर दिया गया था, इसलिए यहां बैठकर उसके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं जो हो चुका है। बल्ले से मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। चयनकर्ताओं ने मुझे बता दिया कि मुझे अगर टीम में चुने जाने के बारे में सोचना है तो मुझे रन जुटाने होंगे।
 
हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि उप महाद्वीप के हालात का उनकी खराब फार्म का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, बांग्लादेश में मेरे विफल होने के बाद मेरे बारे में काफी बातें कहीं गई और दो बार यहां पर भी, लेकिन इससे पहले भी मैं भारत में खेल चुका हूं और मैंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। मैं इस सीरीज में कुछ रन जुटाना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व कप के दौरान भारत आएंगे मैराडोना