• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mashrafe Mortaza, T-20 match series
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (23:52 IST)

मशरफे मुर्तजा को विजयी विदाई

मशरफे मुर्तजा को विजयी विदाई - Mashrafe Mortaza, T-20 match series
कोलंबो। मुस्ताफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने मेजबान श्रीलंका के सात विकेट निकाल दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में अपनी टीम बांग्‍लादेश को 45 रन की जीत दिलाने के साथ ही कप्तान मशरफे मुर्तजा को उनके आखिरी मुकाबले में जीत का तोहफा भी दे दिया।
        
श्रीलंका और बांग्‍लादेश ने दो मैचों की सीरीज में एक-एक मुकाबला जीता और 1-1 से टी-20 सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई। मैच में बांग्‍लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 176 रन बनाए थे, लेकिन इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 18 ओवरों में 131 रन पर ही ढेर हो गई। 
        
शाकिब अल हसन मैच में 38 रन और 24 रन पर तीन विकेट के हरफनमौला खेल की बदौलत मैन ऑफ द मैच बने तथा श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मलिंगा ने इस मुकाबले में हैट्रिक भी ली लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके जिससे श्रीलंकाई टीम लगातार तीसरी सीरीज जीत से चूक गई।
 
बांग्‍लादेश की टीम ने इस जीत के साथ ही टी-20 में अपने पिछले आठ मैचों की हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया। टीम के कप्तान मशरफे के लिए यह जीत काफी अहम रही जिनके लिए  यह करियर का आखिरी टी-20 मैच भी था। उन्होंने जीत के बाद कहा, मुझे अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ पर काफी गर्व है। मैं अपने क्रिकेट बोर्ड और परिवार को धन्यवाद देता हूं।
               
मैच में बांग्‍लादेश की पारी में ओपनर इमरूल काएस ने 36, सौम्य सरकार ने 34 और शाकिब ने 38 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से मलिंगा ने हैट्रिक सहित 34 रन पर तीन विकेट निकाले और सबसे सफल रहे। नुवान कुलशेखरा, विकुम संजया, असीला गुणारत्ने और तिषारा परेरा ने एक-एक विकेट निकाले।
         
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम अपने पांच विकेट मात्र 40 रन पर गंवाने के बाद संभल नहीं सकी और 18 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई। चामरा कापूगेदेरा ने सर्वाधिक 50 रन, तिषारा परेरा ने 27 और कप्तान उपूल तरंगा ने 23 रन बनाए। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर शाकिब और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने श्रीलंका को शुरुआत में ही झकझोर दिया। शाकिब ने 24 रन पर तीन विकेट और मुस्ताफिजुर ने 21 रन पर चार विकेट झटके। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आईपीएल में लिन और गंभीर ने गुजरात लायंस का निकाला कचूमर