• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Martin Guptill, T-20 cricket, injury
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (14:04 IST)

चोटिल गुप्टिल भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से बाहर

चोटिल गुप्टिल भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से बाहर - Martin Guptill, T-20 cricket, injury
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के सीनियर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल पीठ की चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की आगामी टी-20 श्रृंखला से बाहर हो गए। 
 
 
गुप्टिल की जगह ऑलराउंडर जिमी नीशाम लेंगे जो भारत के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के अंतिम दो मैचों में खेले थे। ‘स्टफ.को.एनजेड’ ने न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड के हवाले से कहा, ‘‘दुर्भाग्य से मार्टिन इस टी-20 श्रृंखला के लिए समय पर नहीं उबर पाया है जिसमें पांच दिन में तीन मैच खेले जाने वाले हैं।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारी सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन हमें विस्तृत तस्वीर देखनी होगी और सुनिश्चित करना होगा कि उसकी चोट सही हो जाए।’’ 
 
गुप्टिल को भारत के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व चोट लगी थी और अब उनकी नजरें बांग्लादेश के खिलाफ अगले हफ्ते से होने वाली श्रृंखला के साथ वापसी पर टिकी हैं। 
 
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला वेलिंगटन में छह फरवरी को शुरू होगी। दूसरा मैच आकलैंड के ईडन पार्क में आठ फरवरी और अंतिम मैच हैमिल्टन में 10 फरवरी को खेला जाएगा। 
 
न्यूजीलैंड की टीम में युवा ऑलरांडर डेरिल मिशेल को भी शामिल किया गया है जो टीम के पूर्व कोच जान मिशेल के बेटे हैं। न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है : केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्युसन, स्काट कुगेलिन, डेरिल मिशेल, कोलिन मुनरो, जिमी नीशाम, मिशेल सेंटनर, टिम सेइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और रोस टेलर। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्या इंदिरा गांधी की मौत पर राजीव-राहुल ने पढ़ा था कलमा...जानिए वायरल तस्वीर का पूरा सच...