शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Martin Guptill heroics won't earn Test recall: Mike Hesson
Written By
Last Modified: वेलिंगटन , गुरुवार, 2 मार्च 2017 (14:39 IST)

आसान नहीं है गुप्टिल की टेस्ट टीम में वापसी

आसान नहीं है गुप्टिल की टेस्ट टीम में वापसी - Martin Guptill heroics won't earn Test recall:  Mike Hesson
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा कि सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में रिकॉर्ड शतकीय पारी उनकी टेस्ट टीम में वापसी के लिए पर्याप्त नहीं है।
 
गुप्टिल ने हैमिल्टन में 138 गेंदों पर नाबाद 180 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कराई। यह किसी कीवी बल्लेबाज की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी है। हेसन ने गुप्टिल की पारी को बेजोड़ करार दिया लेकिन उन्होंने कहा कि इस 30 वर्षीय बल्लेबाज को पहले भी टेस्ट स्तर पर आजमाया जा चुका है लेकिन वे सफल नहीं रहे। 
 
उन्होंने कहा कि गुप्टिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुना जाएगा। हेसन ने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा कि वे टेस्ट टीम में नहीं हैं। आप अभी मार्टिन के रिकॉर्ड को देख लीजिए और फिर फैसला करिए। विश्वभर में खिलाड़ियों के कई उदाहरण हैं, जो एक प्रारूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन अन्य में नहीं और इसलिए 3 अलग-अलग प्रारूप हैं। 
 
गुप्टिल का वनडे में औसत 43.98 है लेकिन टेस्ट मैचों में उन्होंने 29.38 की औसत से ही रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले साल भारत दौरे के बाद टेस्ट टीम से हटा दिया गया था। उन्होंने भारतीय दौरे में 6 पारियों में केवल 1 अर्द्धशतक लगाया था। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
भारतीय फील्डरों के हाथों को चाहिए 'फेविकोल'