शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Manoj Tiwari
Written By
Last Updated :कोलकाता , बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (16:32 IST)

मनोज तिवारी बाउंसर से बाल-बाल बचे

मनोज तिवारी बाउंसर से  बाल-बाल बचे - Manoj Tiwari
कोलकाता। विश्व कप के लिए भारत के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी बुधवार को ईडन गार्डंस पर कर्नाटक के खिलाफ रणजी क्रिकेट मैच के आखिरी दिन अभिमन्यु मिथुन के बाउंसर से बाल-बाल बच गए।
 
बंगाल की पारी के दौरान 38वें ओवर की पहली गेंद पर तिवारी ने मिथुन के बाउंसर से आंखें हटा ली और गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। 
 
गेंद तिवारी के नए सफेद हेलमेट पर लगी थी जिसमें दरार पड़ गई। इससे कर्नाटक के खिलाड़ी सकते में आ गए। सभी खिलाड़ी दौड़कर तिवारी के पास गए और बंगाल के फिजियो भी मैदान पर आ गए।  

घटना के बाद उन्होंने नया हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी करनी पड़ी। वह इस घटना के बाद हालांकि अधिक समय टिक नहीं सके और आर विनय कुमार की गेंद पर आउट हो गए। बाद में उन्हें एहतियात के तौर पर एमआरआई के लिए अस्पताल ले जाया गया। (भाषा)