महेन्द्र सिंह धोनी डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में पहलवानों से करेंगे मुकाबला, जानिए क्या है इस खबर की सचाई...
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) हर वर्ष रॉयल रंबल के मुकाबले आयोजित करता है। रविवार से ये मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। इसमें रेसलिंग के कई बड़े सितारे दिखाई देंगे। इसमें महिला और पुरुषों के बीच होने वाले मुकाबले आकर्षण का केंद्र रहते हैं, लेकिन क्या इसमें इस साल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी दिखाई देंगे। दरअसल ये खबरें तब उड़ीं जब WWE द्वारा किए गए एक ट्वीट पोल से पूछने के बाद कि क्या रॉयल रंबल मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह को उतरना चाहिए? WWE के इस विचार को उनके फैंस ने काफी पसंद किया।
दरअसल, यह पूरा मामला तब उठा जब यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लेंसर के मैनेजर पॉल हैमेन का एक ट्वीट सामने आया। आईसीसी ने धोनी के लिए ट्वीट किया जिसमें पॉल के ट्वीट के शब्दों का प्रयोग किया, इस पर पॉल ने आईसीसी से रॉयल्टी भी मांगी।
आईसीसी ने पॉल को जवाब देते हुए उन्हें और लेंसर को क्रिकेट वर्ल्ड कप की टिकट की पेशकश की। इस पूरे मामले में WWE भी बीच में आ गया और उसने अपने प्रशंसकों से पूछा कि क्या वे रिंग में महेन्द्र सिंह धोनी को देखना चाहते हैं। जहां तक WWE के रिंग में धोनी के उतरने की बात है तो ऐसा संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेल रहा होगा।