सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni, Sri Lankan cricketer
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (22:03 IST)

श्रीलंकाई क्रिकेटरों के गुरु बने धोनी

श्रीलंकाई क्रिकेटरों के गुरु बने धोनी - Mahendra Singh Dhoni, Sri Lankan cricketer
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे होशियार खिलाड़ी माने जाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आखिरकार उन्हें महान और अव्वल दर्जे के क्रिकेटर का दर्जा क्यों हासिल है। मैदान पर अपने समझदारी भरे फैसलों से कई बार चौंकाने वाले धोनी भले ही क्रिकेट टीम की तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ चुके हैं लेकिन वे मैच में युवा क्रिकेटरों को सही से खेलने के लिए हमेशा दिशा निर्देश देते दिखाई देते हैं।


हालांकि उनका एक वीडियो जो इन दिनों चर्चा में है उसमें वे अपनी नहीं बल्कि श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों को सिखाते नज़र आ रहे हैं। इस वर्ष भारत से दूसरी बार सीरीज हारने वाली श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों का दौरा गत सप्ताह रविवार को ट्वेंटी-20 सीरीज़ में 0-3 की व्हाइटवॉश के साथ खत्म हुआ, वहीं वनडे में उन्हें 1-2 और टेस्ट सीरीज़ में 0-1 से शिकस्त मिली।

भारत ने इस वर्ष श्रीलंका को उसी की ज़मीन पर भी 0-9 से पराजित किया था। मुंबई में सीरीज़ के आखिरी टी- 20 में श्रीलंका को पांच विकेट से हराने के बाद मेहमान टीम के खिलाड़ी जब मैदान के किनारे खड़े थे तब धोनी उनके पास गए और उन्हें बल्लेबाज़ी के शॉट्स को लेकर कुछ बताते हुए दिखाई दिए।

इस वीडियो में अकीला धनंजय, उपूल थरंगा और सदीरा समरविक्रमा दिखाई दे रहे हैं जो धोनी की बातें अपने कोच की तरह सुनते दिख रहे हैं। धोनी ने हाथों के इशारे से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को शॉट्स के बारे में कुछ बात कही। इस दौरान दूसरी ओर कमेंटेटर संजय मांजरेकर हारने वाली टीम के कप्तान उपूल थरंगा से बात कर रहे थे जबकि कैमरा जब उनकी टीम की ओर गया तब दिखा कि एक ओर धोनी श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों को कुछ समझा रहे हैं।

हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी को बेहद समझदार क्रिकेटर बताते हुए कहा था कि 2019 विश्वकप के लिए उनकी टीम में धोनी की जगह लेने वाला कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फुटबॉल मुकाबले में इंडियन एरोज ने शिलांग को 3-0 से हराया