Last Updated : मंगलवार, 30 दिसंबर 2014 (16:01 IST)
धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेलबर्न टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे। टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी को लेकर अक्सर धोनी की आलोचना होती रही है, लेकिन उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत में यह चर्चा हो रही है कि आखिर इस तरह विदेशी दौरे के बीच से संन्यास लेने की क्या जरूरत थी।
धोनी ने कहा है कि वे वन-डे और टी-20 क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। धोनी ने 90 टेस्ट में 4876 रन बनाए हैं। धोनी को भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान कहा जाता है। टेस्ट में धोनी 6 शतक और 33 अर्द्धशतक हैं। धोनी की कप्तानी में भारत टेस्ट में नंबर एक पर पहुंचा था।