शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Modified: चेन्नई , बुधवार, 25 नवंबर 2015 (18:13 IST)

चेन्नईयिन के लिए 'लकी' साबित हुए धोनी

चेन्नईयिन के लिए 'लकी' साबित हुए धोनी - Mahendra Singh Dhoni
चेन्नई। टीम इंडिया के सीमित ओवर प्रारूप में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मंगलवार को इंडियन सुपर लीग में अपनी टीम चेन्नईयिन एफसी के लिए भाग्यशाली साबित हुए जिसमें घरेलू मैदान पर चेन्नईयिन ने  दिल्ली डायनामोज के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर ली। 
धोनी इन दिनों क्रिकेट में व्यस्त नहीं हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में  ट्विटर पर बेटी जीवा के साथ उनकी एक फोटो भी वायरल हो गई थी। 
 
भारत के वनडे और टी-20 कप्तान धोनी दिसंबर तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे और यदि दिसंबर में  भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट सीरीज आयोजित नहीं होती है तो वे इस साल के अंत  तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।
 
34 वर्षीय धोनी अपने खाली समय का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं और वे मंगलवार रात चेन्नईयिन और डायनामोज के बीच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ आईएसएल मुकाबला देखने चेन्नई पहुंचे। 
 
चेन्नई को धोनी का दूसरा घर भी कहा जाता है, क्योंकि वे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स  टीम का नेतृत्व करते हैं। हालांकि इस टीम को भ्रष्टाचारों के आरोप लगने के बाद निलंबित कर दिया गया  है। 
 
अपने लुक्स को लेकर लगातार प्रयोग करते रहने वाले धोनी ने चेन्नई टीम की नीले रंग की जर्सी पहनी  हुई थी और इस दौरान वे छोटे-छोटे बालों के साथ भारी दाढ़ी रखे हुए नजर आए। अपने पसंदीदा क्रिकेट  कप्तान को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। धोनी ने स्टेडियम में बैठे अपने प्रशंसकों  और खेलप्रेमियों के साथ हाथ भी मिलाया।
 
धोनी का मैदान में मौजूद होना उनकी टीम के लिए भाग्यशाली साबित हुआ। उनकी मौजूदगी में  चेन्नईयिन ने डायनामोज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की और अब चेन्नई की टीम 12 मैचों में 16  अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है जबकि दिल्ली अपनी इस हार के बावजूद 18  अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम है। (वार्ता)