शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Magellan, Cricket Australia, Cricket Australia sponsor
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (17:39 IST)

शीर्ष प्रायोजक मेगेलान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से तोड़ा नाता

शीर्ष प्रायोजक मेगेलान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से तोड़ा नाता - Magellan, Cricket Australia, Cricket Australia sponsor
सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े प्रायोजकों में से एक फंड मैनेजर मेगेलान ने खेल को झकझोरने वाला गेंद से छेड़छाड़ का प्रकरण सामने आने के बाद गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट संचालन संस्था के साथ अपना अनुबंध तोड़ दिया। साथ ही खेल का सामान बनाने वाली कंपनी एएसआईसीएस ने भी डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट के साथ नाता तोड़ दिया है।


ये दोनों सलामी बल्लेबाज इस धोखाधड़ी प्रकरण का केंद्र थे। मेगेलान ने अगस्त 2017 में ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टेस्ट श्रृंखलाओं के टाइटल अधिकार 2 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में 3 साल के लए हासिल किए थे। इसकी शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के साथ हुई थी।

मेगेलान के प्रमुख हामिश डगलस ने बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टेस्ट क्रिकेट टीम के नेतृत्व ने षड्यंत्र रचा और दक्षिण अफ्रीका में तीसरे टेस्ट के दौरान अनुचित फायदा लेने के स्पष्ट इरादे के साथ नियम तोड़े। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हाल की ये घटनाएं हमारे मूल्यों के खिलाफ हैं और ऐसे में हमारे पास क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मौजूदा साझेदारी तोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

डगलस ने कहा कि हमें हाल में मेगेलान एशेज श्रृंखला के प्रायोजन की खुशी है और हमें दुख है कि हमें इन हालात में अपनी साझेदारी खत्म करनी पड़ रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने बुधवार को वॉर्नर को अपने ब्रांड दूत के रूप में हटा दिया था जबकि एएसआईसीएस ने गुरुवार को एक ट्वीट करके खिलाड़ियों के साथ अपना रिश्ता खत्म किया।

कंपनी ने ट्वीट किया कि केपटाउन में पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के सदस्यों से जुड़े मामले के नतीजे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सजा के बाद एएसआईसीएस तुरंत प्रभाव से डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट के साथ प्रायोजन करार रद्द करता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और वॉर्नर को 1 साल जबकि बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए प्रतिबंधित किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को दुबई एयरपोर्ट पर रोका