शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lokesh Rahul
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 8 जून 2016 (15:33 IST)

विराट-एबी की सीख से बल्लेबाजी हुई बेहतर : लोकेश

विराट-एबी की सीख से बल्लेबाजी हुई बेहतर : लोकेश - Lokesh Rahul
मुंबई। युवा भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा है कि विराट कोहली और एबी डीविलियर्स से मिली सीख से उन्हें एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली है और जिम्बाब्वे दौरे में वे खुद को साबित करने का प्रयास करेंगे। 
 
जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होने से पूर्व लोकेश ने कहा कि आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स टीम की तरफ से खेलते समय मुझे विराट कोहली और एबी डीविलियर्स से काफी कुछ सीखने को मिला। मैंने दोनों के साथ काफी वक्त बिताया और बल्लेबाजी को बेहतर बनाने के लिए उनसे सलाह मांगी। लोकेश का आईपीएल में प्रदर्शन बेहतर रहा था और वे जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के सदस्य हैं। 
 
24 वर्षीय लोकेश ने कहा कि चोट से उबरकर तुरंत वापसी करने की वजह से मुझे आईपीएल की तैयारी के लिए समय नहीं मिला। मेरे लिए चीजों को साधारण ही रखना और बुनियादी खेल से जुड़े रहना ही महत्वपूर्ण है। मैं वहां पर अपनी क्षमता के साथ प्रदर्शन करूंगा और शॉट लगाऊंगा।
 
भारत को 11 से 22 जून तक के दौरे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे और 3 ट्वंटी-20 मुकाबला खेलना है। 
 
लोकेश ने कहा कि वनडे और ट्वंटी-20 में बल्लेबाजों पर ही बड़ा स्कोर बनाने का दबाव होता है। आईपीएल के अंतिम चरण के अलावा रणजी ट्रॉफी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हमारा फॉर्म बढ़िया रहा है। जिम्बाब्वे दौरे में टीम के युवाओं के पास खुद को साबित करने का मौका रहेगा। टीम इंडिया के साथ यह मेरी पहली वनडे सीरीज है इसलिए मेरा पूरा ध्यान बेहतर करने और सफलता हासिल करने पर ही लगा हुआ है। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि जिम्बाब्वे में किस प्रकार की विकेट है, वहां जाने पर ही इसका पता चलेगा। सलामी बल्लेबाजों के लिए यह निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण साबित होगा। टीम को ठोस शुरुआत देना ही मेरी जिम्मेदारी होगी और मैं पूरा लुत्फ उठाऊंगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
रियो ओलंपिक स्थलों पर पुलिस ने मारे छापे