शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Live match, Vizag, India, Sri Lanka, the T20 series, third match
Written By
Last Updated :विशाखापट्टनम , रविवार, 14 फ़रवरी 2016 (23:30 IST)

अश्विन की फिरकी में फंसा श्रीलंका, भारत ने जीती श्रृंखला

अश्विन की फिरकी में फंसा श्रीलंका, भारत ने जीती श्रृंखला - Live match, Vizag, India, Sri Lanka, the T20 series, third match
विशाखापट्टनम। रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए जिससे भारत ने तीसरे और निर्णायक ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 37 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती।

 
श्रीलंका पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहले ओवर में लड़खड़ा गया। अश्विन शुरू से हावी हो गए और बाकी गेंदबाजों ने भी उनका पूरा साथ दिया। इससे श्रीलंका की टीम 18 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई जो उसका टी20 में न्यूनतम स्कोर है। भारत ने 13.5 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
 
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 46 और अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत पुणे में पहला मैच हार गया था लेकिन उसने रांची में दूसरे मैच में 69 रन से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की थी।
 
तीसरा और आखिरी मैच भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। श्रीलंका के केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें दासुन शनाका ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। अश्विन के अलावा भारत की तरफ से सुरेश रैना ने दो ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और आशीष नेहरा ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सहज शुरुआत की। शुरू में धवन ने गेंद को सीमा रेखा के दर्शन कराए जबकि रोहित शर्मा (13) ने सचित्रा सेनानायके पर छक्का जड़कर अपने हाथ खोले। उन्होंने दुशमंथा चमीरा का स्वागत चौके से किया लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। हालांकि तब लग रहा था कि गेंद उनके बल्ले को स्पर्श करके पैड पर लगी है। 
 
इससे पहले श्रीलंकाई पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज ही छाए रहे। श्रीलंका ने टी20 में अपना सबसे कम स्कोर बनाया। इससे पहले उसका न्यूनतम स्कोर 87 रन था जो उसने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिजटाउन में बनाया था। यह कुल चौथा अवसर है जबकि श्रीलंकाई टीम 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाई।
 
धोनी ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और फिर अपने तुरूप के इक्के अश्विन से गेंदबाजी का आगाज कराया। इस ऑफ स्पिनर ने अपनी लूप और फ्लाइट से श्रीलंकाई शीर्ष क्रम को तहस- नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने पहले ओवर में निरोशन डिकवेला (एक) को खूबसूरत गेंद पर स्टंप आउट कराया और फिर तिलकरत्ने दिलशान (एक) को पगबाधा आउट करके श्रीलंकाई खेमे में सनसनी फैला दी।
 
अश्विन ने अपने अगले ओवर में कप्तान दिनेश चांदीमल (8) को ललचाकर आसान कैच देने के लिए मजबूर किया। चांदीमल ने इससे पहले ओवर में नेहरा पर दो चौके लगाए थे। अपना पहला मैच खेल रहे असेला गुणरत्ने (4) को भी अश्विन ने कड़ा सबक सिखाया, जिन्होंने फ्लिक करने के प्रयास में लेग स्लिप में खड़े रैना को कैच दिया। 

अश्विन के साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाले नेहरा ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मिलिंदा श्रीवर्धने (4) की गिल्लियां बिखेरकर स्कोर पांच विकेट पर 21 रन कर दिया।
 
सीकुगे प्रसन्ना ने आते ही नेहरा पर दो चौके लगाए जबकि उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े शनाका ने युवराज सिंह का स्वागत लगातार गेंदों पर दो छक्के जड़कर किया। प्रसन्ना के रन आउट होने से हालांकि श्रीलंका की शुरुआती झटकों से उबरने की संभावना समाप्त हो गई।
 
जडेजा और रैना की स्पिन को खेलना श्रीलंका के पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा। शनाका ने जडेजा की गेंद थर्डमैन पर खेलने की कोशिश की लेकिन वह उनके बल्ले से लगकर ऑफ स्टंप पर लग गई।
 
तिसारा परेरा (20 गेंद पर 12 रन) डेथ ओवरों में लंबे शॉट खेल सकते थे लेकिन रैना ने सचित्रा सेनानायके (8) और उन्हें तीन गेंद के अंदर पैवेलियन भेजकर श्रीलंका की 100 रन की पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म कर दीं। सेनानायके को हालांकि गलत आउट दिया गया क्योंकि तब गेंद उनके बल्ले को छूकर विकेटकीपर के पास नहीं पहुंची थी और यहां तक कि रैना ने भी अपील नहीं की थी।
 
इस तरह से भारत ने लगातार दो मैच जीतकर विश्व टी20 चैंपियनशिप से पहले घरेलू पिचों पर अपने अभियान का शानदार आगाज किया। ये दोनों टीमें विश्व कप से पहले अब 24 फरवरी से शुरू होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भाग लेंगीं। भाषा)