शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. lack of form worrying shahid afridi
Written By
Last Updated :कराची , शनिवार, 3 अक्टूबर 2015 (15:24 IST)

बल्लेबाजी फार्म को लेकर चिंतित अफरीदी

बल्लेबाजी फार्म को लेकर चिंतित अफरीदी - lack of form worrying shahid afridi
कराची। पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने स्वीकार किया है कि वे पिछले कुछ महीने में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने से चिंतित हैं। उन्होंने माना कि इस प्रदर्शन की वजह से अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।

अफरीदी ने कहा कि, ‘मैं अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी फार्म को लेकर चिंतित हूं। टी20 टीम का सबसे सीनियर खिलाड़ी और कप्तान होने के नाते, मुझ पर अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी है।’
 
पैतीस वर्षीय अफरीदी टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और पिछले 10 मैचों में उन्होंने सिर्फ 110 रन बनाए हैं। हाल ही में जिम्बाब्वे को 2- 0 से हराने वाली पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करने वाले अफरीदी, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास के लिए कराची से लाहौर शिफ्ट हो रहे हैं।
 
अफरीदी ने कहा कि, ‘लाहौर में क्रिकेट और अभ्यास के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं, क्योंकि एनसीए वहां है और यही वजह है कि मैने टी20 विश्व कप तक लाहौर में रहने का फैसला किया है।’  (भाषा)