कुलदीप यादव ने वो किया जो आधे बल्लेबाज न कर पाए, अंग्रेजों के छूटे पसीने  
					
					
                                          IND vs ENG 4th Test : Kuldeep Yadav ने भारत की इस पारी में दूसरे बल्लेबाजों के मुकाबले सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  Kuldeep Yadav Batting, IND vs ENG 4th Test : भारतीय के कुलदीप यादव जो अपनी फिरकी के लिए जाने जाते हैं आज उन्होंने बल्ले के साथ शानदान प्रदर्शन देते हुए इंग्लैंड की 100 रनों की लीड को कम करने में मदद की। जब इंग्लैंड की टीम हावी हो गई थी तब निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आकर कुलदीप यादव ने धुर्व जुरेल (Dhruv Jurel) के साथ बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की पार्टनरशिप की।
				  																	
									  
	
	कुलदीप ने भारत की इस पारी में दूसरे बल्लेबाजों के मुकाबले सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया। वे 131 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने दो चौके भी लगाए। 
				  
	 
	गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप को विकेट तो नहीं मिले लेकिन उन्होंने 12 बेहतरीन ओवर डाले और सिर्फ 22 ही रन दिए। इसमें चार ओवर मैडन (Maiden) थे। सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए (4), डेब्यू कर रहे आकाशदीप ने 3 विकेट चटकाए, रविचंद्रन आश्विन को 1 विकेट मिला और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।  
				  						
						
																							
									  
	
		इस श्रृंखला में भारत के लिए शीर्ष 3 8वें विकेट की साझेदारी 
		 
		78 - रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल, हैदराबाद
 				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
		77 - रविचंद्रन अश्विन और ध्रुव जुरेल, राजकोट
		76 - ध्रुव जुरेल एवं कुलदीप यादव, रांची