शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kohli breaks Tendulkar record
Written By
Last Modified: किंगस्टन , शुक्रवार, 7 जुलाई 2017 (12:27 IST)

कोहली का कमाल, तोड़ दिया तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड

कोहली का कमाल, तोड़ दिया तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड - Kohli breaks Tendulkar record
किंगस्टन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक शतक जड़ने के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
 
कोहली के शतक की बदौलत भारत ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीती।
 
एकदिवसीय क्रिकेट में यह कोहली का 28वां शतक है जिसमें से 18 उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए जड़े हैं।
तेंदुलकर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 232 पारियों में 17 शतक जड़े थे जबकि कोहली सिर्फ 102 पारियों में 18 शतक जड़ चुके हैं।
 
इस सूची में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 116 पारियों में 11 शतक जड़े। कोहली इसके साथ ही कैरेबिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।
 
इससे पहले भारतीय कप्तान के रूप में राहुल द्रविड़ ने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर शतक जड़ा था। कुल मिलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कोहली का चौथा शतक है। कोहली सर्वाधिक एकदिवसीय शतकों के मामले में तेंदुलकर (49) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (30) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लालू पर सीबीआई का शिकंजा, बिहार में बवाल, ताजा हाल...