शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. KKR opener Nitish Rana gets permit to practice
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अप्रैल 2021 (18:24 IST)

COVID नेगेटिव आने के बाद KKR के ओपनर राणा को मिली ट्रेनिंग की मंजूरी

COVID नेगेटिव आने के बाद KKR के ओपनर राणा को मिली ट्रेनिंग की मंजूरी - KKR opener Nitish Rana gets permit to practice
कोलकाता:कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज नितीश राणा को कोविड-19 नेगेटिव पाए जाने के बाद गुरुवार को टीम के अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग की स्वीकृति दी गई।
 
राणा एक हफ्ते से कुछ अधिक समय पहले इस संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए गए थे।बायें हाथ के इस 27 वर्षीय बल्लेबाज को 21 मार्च को मुंबई पहुंचने के एक दिन बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद वह टीम होटल में पृथकवास पर चले गए थे।
केकेआर ने बयान में कहा, ‘‘नितीश राणा मुंबई में 21 मार्च को केकेआर टीम के होटल में पहुंच गए थे और उनके पास 19 मार्च की नेगेटिव कोविड रिपोर्ट थी। पृथकवास के दौरान 22 मार्च को उनका परीक्षण हुआ और इसका नतीजा पॉजिटिव आया।’’
 
बयान के अनुसार, ‘‘उसमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा था और तब से कोई लक्षण नजर नहीं आया। वह पृथकवास में था और आज दोबारा उसका परीक्षण हुआ। हमें यह बताते हुए खुशी है कि उसका नतीजा नेगेटिव आया है। हमें उसके जल्द ही टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू करने और सत्र की शुरुआत से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है।’’
 
यूएई में हुए आईपीएल 2020 में राणा ने 14 मैचों में 352 रन बनाए थे। यह देखना होगा कि वह 11 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले केकेआर के पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं।
 
हाल में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट में राणा सात मैचों में 66.33 की औसत के साथ 398 रन के साथ दिल्ली की ओर से शीर्ष स्कोरर थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह दिन में दूसरी अच्छी खबर है। इससे पहले कप्तान इयोन मोर्गन भी अपनी उंगली की चोट से उबर गए थे और आज ही ऐलान हुआ है कि वह 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के लिए सीजन ओपनिंग मैच खेलने के लिए तैयार हैं।

कप्तान इयोन मोर्गन की चोट भले ही ठीक हो गई हो लेकिन उनका फॉर्म अभी भी टीम के लिए चिंता का विषय है। भारत दौरा उनके लिए किसी बुरे सपने जैसा गुजरा है। पांच टी-20 मैचों में वह 11 की औसत से मात्र 33 रन बना पाए थे और पहले वनडे में भी टीम के लिए रन अ बॉल पारी खेलने में भी नाकाम रहे थे।
 
उनके इस लचर प्रदर्शन से टीम के ओपनर नितीश राणा और शुभमन गिल दोनों पर दबाव पड़ सकता है और हो सकता है वह विकेट पर टिकने के चक्कर में अपना स्वभाविक खेल नहीं खेल पाए। मध्यक्रम वैसे भी कोलकाता नाइट राइडर्स की कमजोर कड़ी है।